रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ी संख्या में प्रशासनिक अफसरों का तबादला किया गया है। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में भारतीय वन सेवा के 50 अफसरों का नाम शामिल है। यह आदेश महानदी भवन स्थित वन विभाग से जारी किया गया है।
सीएम ऑफिस की ओर से इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा गया है कि राज्य शासन #Chhatisgarh द्वारा भारतीय वन सेवा @CentralIfs अधिकारियों को नवीन पदस्थापना पद पर अस्थाई रूप से, आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ किया गया है।











