सेना का जवान गिरफ्तार, फर्जी रेप केस में युवक को फंसाने रची थी साजिश

रायपुर। अपनी कथित पत्नी और प्रेमिका के साथ मिलकर आरंग निवासी पारसमणी चन्द्राकर से लाखों लूटकर उससे पीछा छुड़ाने के लिए उसे दुष्कर्म के आरोप में फसाने का षडयंत्र रचने वाले सीआईएसएफ जवान विजय जारोलिया को आरंग पुलिस ने मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से दबोच लिया. आरोपी के लोकेशन का इनपुट मिलते ही आरंग पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए तुरंत पार्टी रवाना कर छिंदवाड़ा स्थित सीआईएसएफ छावनी में दबिश दी. जहां पर आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी को गिरफ्तार करने से पूर्व छिंदवाड़ा में उसके यूनिट कमांडेंट को भी आरंग पुलिस द्वारा सूचित किया गया था. आरोप है कि विजय जारोलिया ने अपनी कथित पत्नी और प्रेमिका विष्णुप्रिया महापात्रो के साथ मिलकर पहले पारसमणी चन्द्राकर को अपने प्रेमजाल में फंसाकर लाखों रुपये, घर और गहने खरीदवा कर लूट लिया.

उसके आरोपी महिला ने पारसमणी से विवाह भी कर लिया, जबकि वह पहले से शादीशुदा व दो बच्चों की मां थी. उसके बाद महिला ने पीछा छुड़ाने के भरसक प्रयास किया, लेकिन सफल ना होने पर विजय जारोलिया और आरोपी महिला ने मिलकर पारसमणी को दुष्कर्म के आरोप में फंसाने का षडयंत्र रचा. पारसमणी चन्द्राकर द्वारा जेल से ही आरंग थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए सबूतों के साथ आवेदन प्रेषित किया गया, जिस पर आरंग थाने में भारतीय दंड विधान की धारा 34, 384, 389, 420 थाना गिधपुरी में धारा 507 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया था. आरोपी महिला को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *