रायपुरः छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। नारकोटिक्स सेल और साइबर सेल ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 50 लाख रुपए का नशे का सामान बरामद किया गया है। इस कार्रवाई के लिए पुलिसकर्मियों को 30 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।
पिछले दिनों गिरफ्तार हुए अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर शेख महबूब और रवि नारायण दीप से पूछताछ के बाद नारकोटिक्स सेल ने ओडिशा के भुवनेश्वर में दबिश देकर तस्कर गैंग सरगना तापस परीदा उर्फ तापस कुमार को गिरफ्तार किया है। तापस छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में नशीली ड्रग्स की सप्लाई करता था।
कई राज्यों में नेटवर्क
नारकोटिक्स सेल ने बताया कि 20 फरवरी को सिविल लाइन थाना इलाके से तौकीर अहमद उर्फ बबलू, शेख महबूब और रवि नारायण दीप को रंगे हाथ गांजा, चरस और नशीली टेबलेट के साथ पकड़ा गया था। इनसे पूछताछ में मुख्य सरगना तापस कुमार और समीर कुमार के संबंध का खुलासा हुआ। ये दोनों कई राज्यों में ड्रग्स सप्लाई करते थे। आरोपी कार में घूम-घूम कर ड्रग्स की बिक्री करते थे।
मोस्ट वांटेंड है मुख्य सरगना
मुख्य सरगना तापस कुमाप मोस्ट वाटेंड है। कई राज्यों की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। तापस भुवनेश्वर में श्रीराम मेडिकोज के नाम से दवा दुकान चलाता था, जिसे उसने दो साल पहले बंद कर दिया है। इसके बाद वह ड्रग्स के गैरकानूनी धंधे में लग गया। तापस जहां से ड्रग्स खरीदता था, उसकी जांच भी की जा रही है।
आरोपियों के पास से नाइट्रोसन टेन 5630 नग, अल्फाजोलम 26400 नग, पेंटाजोसिन गुलकन 3100 नग, दस हजार रुपए कैश, दो मोबाइल और एक कार बरामद की गई है।











