मुंबई। प्रसिद्ध फिल्म समीक्षक जय प्रकाश चौकसे (Jai Prakash Chouksey) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, जय प्रकाश चौकसे (Jai Prakash Chouksey) का 83 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने इंदौर में अंतिम सांस ली। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे, बीमारी के दौरान भी वह लगातार अपने लेख लिखते रहे, लेकिन पिछले दिनों उन्होंने अपने कॉलम के जरिए बताया कि अब वह लेखन के अपनी उपस्थिति नहीं दर्ज करा पाएंगे। चार दिनों पहले ही उन्होंने अपने लोकप्रिय कॉलम ‘पर्दे के पीछे’ का लेख लिखा था। व
जय प्रकाश चौकसे (Jai Prakash Chouksey passes away) सिर्फ फिल्म समीक्षक नहीं थे बल्कि एक स्थापित उपन्यासकार और लेखक भी थे। इसके अलावा उन्होंने दराबा और ताज बेकरारी नाम के उपन्यास भी लिखे थे, साथ ही राज कपूर के जीवन पर आधारित एक किताब का लेखन भी किया था, जिसका शीर्षक, ‘राजकपूर: सृजन प्रक्रिया’ था।











