रायपुर। तेज रफ्तार ट्रक ने इनोवा कार को ठोकर मार दी।इस हादसे( accident) में कार सवार सपरिवार बाल-बाल बच गए।
हादसे के बारे में कार सवार ने पुलिस को बताया कि वे बिलासपुर से पत्नि एंव दोस्त राजेश परिहार भिलाई जा रहे थे। टाटीबंध चौक के पास पहुंचे थे। इस दौरान पीछे से आ रही ट्रक चालक तेज एवं लापरवाहीपुर्वक(careless) चलाते हुए कार को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट (accident)कर दिया। जिससे कार के ड्राइवर साईड का हिस्सा और पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक ( truck)के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई।
पिछले साल 158 वाहन चालकों ने जान गंवाई ( death)
राज्य में लगातार सड़क हादसों (Road accidents increase in Chhattisgarh) से स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है। मार्च में शुरुआती 9 दिनों में 300 सड़क हादसे में 158 वाहन चालकों ने जान गंवाई, वहीं 246 लोग घायल हो गए। राज्य पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान औसतन 17 से 18 लोगों की जानें गई है।
तेज रफ्तार(high speed) से वाहन चलाने का शौक
रेड लाइट जंपिंग
सेफ्टी फीचर्स (safety features)को नजरअंदाज करना
सड़क पर चलने वाले मवेशी
सड़क सुरक्षा (road safety) नियमों की अनदेखी
सड़क निर्माण के दौरान मानकों की अनदेखी
गाड़ी चलाने के दौरान सेल फोन या फिर दूसरे इलेक्ट्रॉनिक( electronic) उपकरणों के इस्तेमाल के कारण चालक का ध्यान हटने की वजह से सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ा है।