कोरबा-गत 1 वर्ष से स्थानीय हितों की रक्षा के लिए शिवसेना कोरबा जिला इकाई द्वारा लगातार लड़ाई लड़ी जा रही है कई जन सुविधाओं के लिए संघर्ष किया एवं जीता भी 5 मार्च को प्रदेश अध्यक्ष धनंजय सिंह परिहार जी का जन्मदिवस संघर्ष दिवस के रूप में शिवसेना कोरबा जिला इकाई मनाती आ रही है । इसी कड़ी में 5 मार्च 2022 को रामलीला मैदान बाल्को नगर में एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया जिसमें शिवसेना के सभी पदाधिकारी, शिवसैनिक साथी एवं आम नागरिक गण उपस्थित रहे । इस आयोजन में कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष विनय भारिया एवं उपाध्यक्ष मनोज भारिया के नेतृत्व में शिव सैनिकों का दल जैलगांव चौक जमनी पाली से निकलकर फर्टिलाइजर कॉलोनी दर्री पहुंचा जहां जोन प्रमुख राधे विश्वकर्मा एवं ओम प्रकाश के नेतृत्व में युवा साथियों ने उनका स्वागत कर दल के साथ आगे बढ़ गए शिव सैनिकों का जत्था आगे रूमगरा चौक पहुंचा जहां वार्ड अध्यक्ष दुर्गेश अहिरवार एवं उपाध्यक्ष रामकुमार साहू संगठन सचिव शशि विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेश श्रीवास के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिवसैनिक इस रैली में शामिल हो गएआगे शिव सैनिकों के दल को वार्ड क्रमांक 16 कोहडिया में दिलीप यादव वार्ड अध्यक्ष के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने स्वागत किया और रैली में शामिल होते हुए रैली सीएसईबी चौक कोरबा पहुंची जहां ई-रिक्शा सेना के जिलाध्यक्ष राजा केसरवानी उपाध्यक्ष छोटे लाल साहू सचिव वीरेंद्र खटवा के नेतृत्व में ई-रिक्शा सेना के साथियों ने रैली का स्वागत कर उसके साथ आगे बढ़ चले आगे बालको नगर परसाभाटा चौक में जिले के सभी सैनिकों द्वारा जिलाध्यक्ष रवि मैजरवार का स्वागत जोरदार तरीके से करते हुए काफिले को आगे बढ़ाते हुए सभा स्थल रामलीला मैदान पहुंचे जहां कोरबा विधानसभा अध्यक्ष रमेश श्रीवास पूर्व जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सोनी रामपुर विधानसभा अध्यक्ष डॉ डीके विजय कोरबा जिला संगठन अध्यक्ष रवि श्रीवास सहित काफी संख्या में शिव सैनिक मौजूद थे। कार्यक्रम के आयोजन में रामकुमार साहू ने सभी मंचस्थ अतिथियों का स्वागत करते हुए सभा स्थल पर माननीय धर्मेंद्र सिंह परिहार जी के छायाचित्र पर गुलाल लगाने एवं मैदान में छत्तीसगढ़ राज्य के नक्शे पर दीप प्रज्वलित करने हेतु जिला अध्यक्ष से अनुरोध किया माननीय धनंजय सिंह परिहार जी के छाया चित्र पर सभी सैनिकों ने गुलाल लगाकर उनका जन्म उत्सव मनाया एवं छत्तीसगढ़ महतारी के सामने दीप प्रज्वलित कर राज गीत गाया उसके पश्चात कार्यक्रम आरंभ हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत में जिला प्रमुख रवि मैजरवार ने अपने उद्बोधन में कोरबा जिला के शिव सैनिकों के संघर्ष से मिली सफलता की जानकारी लोगों को दी, उन्होंने बताया कि वार्ड क्रमांक 16 में कई वर्षों से गली की सड़कें टूटी फूटी पड़ी थी एवं गलियों में हमेशा कीचड़ युक्त पानी भरा रहता था वार्ड वासियों के आग्रह पर शिवसेना ने समस्या के निदान के लिए संघर्ष किया और आज वार्ड क्रमांक 16 में पूरी गलियों में कांक्रीट की सड़कें बना दी गई इसी प्रकार परसाभाटा से लेकर ध्यानचंद चौक तक की सड़क की लड़ाई छत्तीसगढ़ शिवसेना लड़ी और वहां की भी सड़कें अब निर्माणाधीन है वर्तमान में जिले के शिक्षित युवा बेरोजगारों छोटे ठेकेदारों एवं छोटे औद्योगिक इकाइयों के व्यापार एवं रोजगार की समस्याएं व्याप्त है शिवसेना ने उनकी समस्याओं के निदान के लिए आंदोलन आरंभ किया है जिसमें सर्वप्रथम बालको संयंत्र परिसर में अन्य प्रदेशों से आए हुए कर्मचारियों को प्रवेश से रोक कर हमारे स्थानीय लोगों के रोजगार एवं व्यापार की व्यवस्था होने तक आंदोलन जारी रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 51 सनत भारिया, उपाध्यक्ष रमेश भारिया वार्ड क्रमांक 48 अध्यक्ष प्रशांत निंमजा , दरी जोन से ओम प्रकाश, ई-रिक्शा से श्याम सुंदर गुप्ता छोटेलाल बैरागी सहित बड़ी संख्या में शिव सैनिक एवं आमजन उपस्थित थे।
2022-03-06