सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के पद पर निकली बम्पर पदों पर भर्ती

धनबाद: महिलाओं और युवतियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल समेकित बाल विकास परियोजना के तहत संचालित बंद पड़े कई आंगनबाड़ी केंद्राें को फिर से शुरू किए जाएंगे। इन आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

समाज कल्याण विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार भर्ती आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 300 से अधिक पदों पर होनी है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 4 मार्च से शुरू कर 21 मार्च तक का समय दिया गया है।

रिक्त पदों के संबंध में जानकारी
कुल केंद्र : 2231
कुल आंगनबाड़ी केंद्र : 2103
कुल लघु केंद्र : 128
कुल कार्यरत सेविका : 2197
रिक्त् पद : 34
कुल कार्यरत सहायिका : 2061
रिक्त पद : 42
कुल कार्यरत सखी : 1984
रिक्त पद : 247

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.