14 मार्च को निकलने वाली श्री श्याम निशान यात्रा में श्रद्धालुओं को जोड़ने का अभियान शुरू  निशान यात्रा में शामिल होने के लिए पंजीयन करने हेतु whatsapp नंबर जारी 

*रायपुर* खाटू वाले श्याम बाबा के श्याम प्रेमियों ने 14 मार्च को निकालने वाली पांचवीं श्री श्याम एकादशी निशान ध्वज यात्रा में श्रद्धालुओं को जोड़ने के अभियान शुरू कर दिए हैं इसके लिए श्रद्धालुओं को विभिन्न संचार माध्यम से संदेश पहुंचाया जा रहा है विशेष रूप से महिलाएं भी अभियान में तेज गति से जुड़ रही है गुढ़ियारी के श्याम भक्त अभिषेक अग्रवाल का कहना है कि इस भव्य निशान यात्रा हेतु क्षेत्र में जनसंपर्क व संबंधित धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से संपर्क शुरू कर दिया गया है कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए यह निशान यात्रा निकाली जाएगी प्राचीन गुढ़ियारी हनुमान मंदिर से निशान यात्रा प्रारंभ की जाएगी । यात्रा प्रारंभ होने का समय सुबह 6:30 बजे रखा गया है श्याम प्रेमियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों को परिवार सहित आने का न्योता दिया जा रहा है यात्रा में एक विशाल श्री श्याम रथ भी विशेष आकर्षण का केंद्र होगा यात्रा में शामिल होने हेतु पंजीयन के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है निशान की व्यवस्था श्याम प्रेमियों द्वारा की गई है निशान यात्रा प्राचीन गुढ़ियारी हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर स्टेशन चौक तेलगानी नाका राठौर चौक रामसागर पारा अग्रसेन चौक समता कॉलोनी होते हुए खाटू श्याम मंदिर जावेगी ।

इस कार्यक्रम हेतु विशेष रूप से श्याम प्रेमी कान्हा बजारी शरद शर्मा रजत अग्रवाल सुरेश अग्रवाल मोनू अग्रवाल सुमित अग्रवाल महेश अग्रवाल में भारी उत्साह बना हुआ है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *