होलिका दहन आज, जानिए होलिका दहन पूजा की शुभ मुहूर्त और इन बातों का रखें विशेष ध्यान

देश भर में होली (Holi) का त्योहार बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. होली को खुशियों और रंगों का त्योहार कहा जाता है. फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को होली मनाया जाता है. यह त्योहार बेहद ही खास और जीवन में उत्साह लाने वाला है. होली से 1 दिन पहले होलिका दहन के दिन हनुमान जी की खास पूजा की जाती है. वहीं महालक्ष्मी और भगवान विष्णु भी अपनी कृपा बरसाते हैं. ऐसे में होलिका दहन का शुभ मुहूर्त और जरूरी मंत्रों के बारे में जानना जरूरी है. तो आइये जानते है होलिका दहन की पूजा किस समय की जा सकती है और किन मंत्रों का उच्चारण कर जीवन में सुख समृद्धि ला सकते हैं.

होलिका दहन में इन बातों का ध्यान रखें

सही मुहूर्त पर होलिका दहन करें.
होलिका दहन पूर्णिमा के अंतिम भाग में यानी भद्रा रहित काल में होगा.
होलिका दहन की पूजा का शुभ मुहूर्त रात 9 बजकर 20 मिनट से 10 बजकर 31 मिनट तक रहेगा क्योंकि यह समय भद्रा रहित होगा. इसलिए रात को होलिका दहन का समय रखा गया है.
होलिका दहन स्थान को गंगाजल से शुद्ध करना ना भूलें.
होलिका डंडा बीच में रखें. चारों तरफ सूखे उपले, सूखी लकड़ी, सूखी घास रखें. तब अग्नि जलाएं और होलिका दहन करें.

होलिका दहन से जुड़े विशेष मंत्र
।।। अहकूटा भयत्रस्तै:कृता त्वं होलि बालिशै: अतस्वां पूजयिष्यामि भूति-भूति प्रदायिनीम: ।।।
इस मंत्र का जप करके यदि होलिका दहन को अर्ध्य दिया जाए तो न केवल रोगों से मुक्ति मिल सकती है बल्कि घर में सुख समृद्धि भी आती है. कहते हैं इस मंत्र के जप के दौरान नारियल, कच्चा आम, चीनी से बने खिलौने, गेहूं, चना, जौ आदि भी अर्पित करने चाहिए.

।।। गुरु ग्रह गए पढ़न रघुराई। अल्प काल विद्या सब पाई ।।।
इस मंत्र का जप करने से सफलता और विद्या दोंनों का वरदान मिलता है. इस मंत्र की 108 माला करने से विशेष लाभ मिलता है.

।।। ऊं ह्रीं ह्रीं ह्रीं ह्रीं श्रीमेव कुरु-कुरु वांछितनेव ह्रीं ह्रीं नमः ।।।
इस मंत्र का जप करने से व्यापार में तरक्की और आर्थिक स्थिति ठीक होती है. ऐसे में होलिका दहन के दौरान 108 बार इस मंत्र को पढ़कर आहुति दें.

होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

होलिका दहन की तिथि – 17 मार्च, गुरुवार
पूर्णिमा का प्रारंभ – 17 मार्च, दोपहर डेढ़ बजे
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त – शाम 9:20 – रात्रि 10:31 तक
कुल घंटे – एक घंटा 10 मिनट का समय होलिका दहन के लिए मिलेगा
रंगभरी होली की तिथि – 18 मार्च, दिन शुक्रवार

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *