रायपुर: छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेशव्यापी दौरे के बाद ही संभव है। इस संभावित फेरबदल में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ ही कई जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी प्रभावित हो सकते है। मैदानी स्तर पर अधिकारीयों के कामकाज की समीक्षा और उनके परफॉर्मेंस के आधार पर उनकी नई पदस्थापना कि जाएगी।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक विधानसभा के बजट सत्र के बाद प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल किये जाने कि चर्चा थी, लेकिन अब सीएम के प्रस्तावित प्रदेशव्यापी दौरे के बाद ही प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी किये जाने के संकेत है। राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और प्रशासनिक कामकाज में कसावट लाने के लिए ईमानदार छवि के ऊर्जावान युवा अफसरों को जिलों की कमान सौंपी जा सकती है। वहीं कमजोर प्रदर्शन वाले कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को जिलों से हटाकर मंत्रालय या अन्य कार्यालयों में पदस्त किया जाएगा।











