भिलाई: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सेक्सटॉर्शन मामले में एक चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। गिरफ्तार आरोपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गैंग 910 लोगों को अपना शिकार बना चुका है। आपको ये जानकर और हैरानी होगी कि आरोपियों ने पीड़ितों से अब तक 3 करोड़ रुपए की वसूली की है।
बता दें कि 14 मार्च को सेक्सटॉर्शन के मामले में पुलिस ने 14 फरवरी को हरियाणा के मेवात से वकील अहमद को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने यह भी बताया कि बच्चों को भी सेक्सटॉर्शन की दी ट्रेनिंग जा रही थी। फिलहाल पुलिस गैंग के अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि आरोपियों के खिलाफ 476 मामले सायबर पोर्टल में दर्ज हैं, जिनमें से अकेले दुर्ग जिले में 40 मामले हैं। आरोपियों के खिलाफ यूपी, तेलंगाना, मध्यप्रदेश और गुजरात सहित कई राज्यों में मामले दर्ज हुए हैं।