बिलासपुर: कहते हैं जहां पुरुष अथवा महिला ने अपनी मर्यादा लांघी वहां विनाश तय है ।ताजा मामला बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सामने आया है जहाँ महिला बैंककर्मी का न्यूड वीडियो वायरल कर पति और सहेली को भेजन वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी भी बैंककर्मी है। उसने महिला सहकर्मी से दोस्ती का फायदा उठाया और कोल्ड्रड्रिंक में नशीले पदार्थ मिलाकर बेहोशी की हालत में रेप कर वीडियो बना लिया। इसके बाद से आरोपी बैंककर्मी महिला को ब्लैकमेल कर रुपयों की डिमांड करने लगा।
बात नहीं बनी, तब उसने वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस ने बैंककर्मी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक भी शादीशुदा है।
दोस्ती की मर्यादा लांघते ही आई मुसीबत
तोरवा थाना क्षेत्र के सूर्यवंशी मोहल्ला निवासी राजीव श्रीवास्तव (35) बैंक में काम करता है। उसके साथ 34 वर्षीय महिला भी बैंक में काम करती हैं। राजीव ने महिला से दोस्ती कर ली। इसके बाद से दोनों आपस में मिलते-जुलते रहे। दोनों के बीच केवल दोस्ती थी या प्रेम प्रसंग यह तो जांच का विषय है लेकिन जानकारी के मुताबिक साल 2020 में महिला ने अपने जन्मदिन पर बैंककर्मी युवक को अपने घर पर आमंत्रित किया था। उस वक्त उन दोनों के अलावा घर पर कोई मौजूद नहीं था जिसका फायदा बैंक कर्मी राजीव ने बखूबी उठाया। उसने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोशी की हालत में महिला कर्मचारी का रेप किया। इसके साथ ही उसने वीडियो भी बना लिया।
रेप का वीडियो बनाकर आरोपी ने शुरू किया यौन शोषण और अवैध उगाही का खेल
महिला का न्यूड वीडियो बनाने के बाद आरोपी राजीव श्रीवास्तव वह उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के साथ ही रुपयों की डिमांड करने लगा। राजीव ने महिला को डरा-धमका कर दो लाख रुपए वसूल भी लिया था।
महिला का आरोप है कि राजीव वीडियो बनाकर अपनी सारी हदें पार करने लगा। अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालकर मारपीट करने लगा था।
मना करने पर सहेली और पति को भेजा न्यूड वीडियो
आरोपी राजीव की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने उससे सारे सम्बन्ध विच्छेद कर दिये। इससे आक्रोशित राजीव ने कुछ दिन पहले महिला की सहेली और उसके पति के मोबाइल में न्यूड वीडियो वायरल कर दिया।
बुरे वक्त में आखिर पति ने दिया साथ
महिला का न्यूड वीडियो देखकर उसका पति और सहेली दोनों सन्न रह गए । आननफानन में महिला ने अपने पति को पूरे घटनाक्रम की विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने इस मामले की सिविल लाइन थाने में आरोपी राजीव श्रीवास्तव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी ।
उधर मामले की गंभीरता को देखते ही पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । नगर निरीक्षक जेपी गुप्ता ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर आरोपी राजीव श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है ।












