धरसीवा -(परमानंद वर्मा) अचानक गर्मी के बढ़ते ही कहीं जंगल में आग तो कहीं और जगह पर आग लगने की खबर आ रही है वैसे ही आज बिलासपुर नेशनल हाईवे पर सिलतरा पुलिस चौकी के ओवर ब्रिज के पास चलती गाड़ी में अचानक धुआं निकलने लगा जिसे देखकर ड्राइवर और कंडक्टर गाड़ी से मौके पर उतर कर अपनी जान बचाई गाड़ी में देखते ही देखते आग विकराल रूप लेने लग गई जिसे देखते हुए वहां पुलिस प्रशासन ने मौके पर फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी और वहां आसपास इकट्ठे हो रहे लोगों को भी हटाया ताकि कोई और हादसा ना हो। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले गाड़ी धु धू कर ख़ाक हो गई।
2022-03-30