अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। तांत्रिक बाबा ने घर में पैसों की बारिश कराने का लालच देकर महिला के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी बाबा का नाम शुभम खैरवार बताया जा रहा है।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां एक महिला को घर में पैसों की बारिश होने का लालच देकर तांत्रिक बाबा ने महिला से रेप किया। जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस से की। इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी तांत्रिक बाबा शुभम खैरवार और उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।











