लू की चेतावनी: कई राज्यों में लगातार बढ़ रहा पारा

रायपुर/दिल्ली। उत्तर भारत के कई राज्य इन दिनों भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है और इससे जल्द कोई राहत मिलने की उम्मीद भी नहीं दिखाई दे रही है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर भारत और राजस्थान के कुछ इलाकों में लू यानी हीट वेव (Heat Wave) की स्थिति गंभीर रहने वाली है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज, 6 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा, गुजरात के अहमदाबाद में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

मध्य प्रदेश के भोपाल का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मध्य प्रदेश में हीट वेव चलेगी. उत्तराखंड की बात करें तो यहां भी तापमान बढ़ रहा है. देहरादून का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा. राजस्थान के जयपुर का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान में तेज धूप खिली रहेगी. जम्मू की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा, लेह का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. यूपी की बात करें तो यहां पर भी हीट वेव का कहर जारी है. राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा. अगले कई दिनों तक लखनऊ में हीट वेव की गंभीर स्थिति बनी रहेगी. उधर, हिमाचल प्रदेश में तापमान स्थिर है. शिमला की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है.

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *