रायगढ़ / जानकारी के मुताबिक, लैलूंगा के ग्राम टटकेला मुड़ापारा निवासी कमल साय डेलकी के दो बेटे फुलेश्वर और खुलेश्वर हैं। सोमवार को कमल अपनी पत्नी प्रेमवती के साथ महुआ बीनने के लिए गया था। वहां से शाम करीब 5 बजे लौटा तो पता चला कि फुलेश्वर ने अपनी पत्नी राधा डेलकी (25) से मारपीट की है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस मारपीट में राधा की मौत हो गई। एक युवक ने खाना नहीं बनाने पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी ने चूल्हे की फुकनी से पत्नी पर एक के बाद एक कई वार किए। जिसके चलते वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी और थोड़ी देर में उसने दम तोड़ दिया। आरोपी के माता-पिता जब घर लौटे तो वारदात का पता चला। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और फुलेश्वर को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने बताया कि सुबह वह घर से निकला फिर दोस्तों के साथ था। दोपहर करीब 12 बजे लौटा तो पत्नी राधा ने खाना नहीं बनाया था। फुलेश्वर ने उससे पूछा तो दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। गुस्से में आकर फुलेश्वर ने चूल्हे की फुकनी से मुंह, कान व गले पर मारा। जिसके चलते वह बेहोश हो गई और दम तोड़ दिया।
2022-04-06











