कोरबा/कल देर रात दर्री पुलिस ने एक कबाड़ से भरी ट्रक को रोककर जांच में लिया है दर्री पुलिस दस्तावेजो की जांच कर रही है लेकिन मामला संदिग्ध होना बताया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार NTPC प्लांट से कबाड़ भरकर कोरबा की तरफ आ रही CG 12 AT 9099 को रोककर जांच किया गया जिसमें 30 – 35 टन लोहा भरा हुआ पाया गया,जो किसी शिवम एंटरप्राइसेज प्रो.आशीष मैत्री कर नाम से पाया गया है दस्तावेजों की जांच की जा रही है बताया जा रहा है कि प्लांट से वैध कागजो में 25 टन लोहा भरकर निकाला गया है लेकिन वास्तव में उस लोहे का वजन 35 टन बताया जा रहा है कांटा घर मे सेटिंग कर 10 टन लोहा अतिरिक्त निकाला जाना बताया जा रहा है बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है अबतक कोई मामला पंजीबद्ध नही किया गया है ।











