नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ फिर से बढ़ता दिख रहा है. बता दें रविवार को 1150 मरीज मिलते थे वहीं अब उसके मुकाबले संक्रमितों की संख्या 90 फीसदी ज्यादा हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2183 नए मामले दर्ज किए गए हैं. आज के नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 30 लाख 44 हजार 280 हो गई, जबकि देश में एक्टिव मरीजों की संख्या गिरकर 11 हजार 542 रह गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 214 संक्रमितों की मौत हो गई है. इस तरह महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,21,965 पर पहुंच गई है. जिन 214 लोगों की मौत के मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं, उनमें से केरल के 213 लोग हैं. मंत्रालय ने बताया कि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण मुक्त होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 16 मामलों की गिरावट आई है.
मंत्रालय ने बताया कि देश में दैनिक संक्रमण दर 0.83 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.32 प्रतिशत दर्ज की गई है. आंकड़ों के अनुसार, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,10,773 हो गई है, जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है, मंत्रालय ने बताया कि भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 186.54 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.