रायपुर: हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य मलेरिया जैसी घातक बीमारी के नियंत्रण में तत्काल कार्रवाई करना है। भारत में भी हजारों लोग हर साल मच्छरों से होने वाली बीमारियों का शिकार होते हैं, जिनमें से एक मलेरिया भी है। वहीं इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि ‘छत्तीसगढ़ के लिए आज एक और उपलब्धियों भरा दिन है। #विश्व_मलेरिया_दिवस के अवसर पर आज मलेरिया उन्मूलन की दिशा में हमारे द्वारा किये जा रहे प्रयासों को भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में पुरस्कृत किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में मलेरिया के मामलों में 62.5 प्रतिशत की गिरावट आई है।’











