बागबाहरा। जनपद उपाध्यक्ष भेखलाल साहू ने ज्ञापन सौंप कर की शीघ्र स्टाप की मांग बागबाहरा। तेंदुकोना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की पूर्ति के लिए अनुविभागीय अधिकारी बागबाहरा को जनपद उपाध्यक्ष भेख़ लाल साहू एवं धनंजय साहू ने ज्ञापन सौंपा हैं।
गौरतलब हो कि तेंदुकोना प्राथमिक केंद्र में लगभग 40 गांव के लोग इलाज कराने आते हैं, लेकिन स्टाफ की कमी के वजह से मरीजों का सही तरीक़े से इलाज हो पाना सम्भव नही है । मरीज भटकते रहते हैं और इलाज के लिए पिथौरा, बागबाहरा, महासमुन्द और उड़ीसा के खरियार रोड, नवापारा जाते हैं । जिसके कारण सही समय पर मरीज को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती साथ ही उनके परिजन को अतिरिक्त आर्थिक भार भी पड़ता है। जनपद उपाध्यक्ष भेखलाल साहू ने बताया कि पूर्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक की नियुक्ति हुई थी जिसे जिला अस्पताल में सेवाएं देने के लिए रख लिया गया , उस समय भी हमारे द्वारा ज्ञापन कलेक्टर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी ,खण्ड चिकित्सा अधिकारी को सौंपकर अपना विरोध जताया था तब दूसरे चिकित्सक को यहां बड़ी मुश्किल से भेजा गया
उनका कहना है कि अस्पताल तो खुल गया है मगर आज भी ड्रेसर, स्टाफ नर्स ,आया ,लैब टेक्नीशियन , और भी पद में कोई भी कर्मचारी पदस्थ नही है। जिसकी पोस्टिंग हो भी जाती है उसे उन्हें उनकी मनचाहे जगह में कार्य में रख लिए जाते हैं। इस सम्बंध में बागबाहरा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन देकर अतिशीघ्र स्टाफ की कमी को पूर्ति किए जाने की मांग किया गया है, ताकि मरीजो को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके।











