गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र में रविवार सुबह गोंडा-बस्ती रेल प्रखंड पर स्थित गेट नंबर 251/ B2 समपार संख्या पर एक (30) वर्षीय महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के कारणों को लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है। आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, मोतीगंज के सोठिया गांव की सुनीता ने अपने 5 वर्षीय बेटे आलोक और 3 वर्षीय बेटी अनिका के साथ आज भोर में गोंडा-गोरखपुर रेल मार्ग पर स्थित समपार संख्या 251-बी टू से 30 मीटर की दूरी पर ट्रेन से कटकर जान दे दी। सूचना पाकर जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई।











