स्कूल की बिल्डिंग पर गिरा बम, 60 लोगों के मारे जाने की आशंका

कीव: पूर्वी यूक्रेन के लुहान्सक इलाके में स्थित गांव के स्कूल में बम गिरने के बाद हुए भीषण विस्फोट में करीब 60 लोगों के मारे जाने की आशंका है। रविवार को राज्य के गवर्नर ने इसकी जानकारी दी| सेरहीये गैडाई ने बताया कि रूस की सेना ने इस भीषण हमले को शनिवार को अंजाम दिया।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, लुहान्सक के गर्वनर के अनुसार, रशियन आर्मी ने शनिवार दोपहर बिलोहोरिवका में एक स्कूल को निशाना बनाते हुए उस पर बम गिरा दिया। जहां करीब 90 लोगों ने शरण ले रखी थी। धमाके के बाद स्कूल की इमारत में आग लग गई।

सोशल मीडिया एप पर इस घटना की जानकारी देते हुए गवर्नर ने कहा कि, करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। मलबा हटाने पर दुर्भाग्य से सिर्फ दो लोगों के शव मिले। 30 लोगों को इमारत से सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया। इनमें से 7 लोग घायल हो गए थे। जबकि बाकी बचे 60 लोगों का पता नहीं चला, उनके हमले में मारे जाने की आशंका है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.