RAIPUR CRIME : राजधानी में युवती पर फायरिंग कर लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में युवतियों पर कट्टा से फायर कर लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लूटपाट की यह घटना गुरुवार रात की है, महावीरनगर निवासी रितिका इसरानी 20 वर्ष अपनी सहेली की बर्थ-डे पार्टी मनाने जा रही थी। होटल वी.डब्ल्यू केन्यान से कुछ दूरी पर दो युवको ने युवतियों को रास्ते मे रुकवा कर मोबाइल छीन लिया और गोली भी चला दी। जिससे युवती की बांह में चोट भी आई।

बता दें, राजधानी में लूट की वारदाते बढ़ते ही जा रही है। वही अब छोटी-छोटी बातों में लोग जान लेने पर उतारू हो जा रहे है। नाबालिग शहर में हथियार ले कर घूम रहे है। तेलीबांधा इलाके में सुनसान स्थान पर दो युवकों ने स्कूटी सवार युवतियां को रूकवाने के बाद उनसे मोबाइल मांगने लगे। रितिका ने मना किया तो युवक बाल खींचकर धमकाने लगे। जिसके बाद उसकी सहेली कहीं दूर जाकर छीप गई। बाद में आरोपियों ने कट्टा से रितिका पर फायर कर मोबाइल व एक्टिवा लूटकर भाग निकले। जिसके बाद आरोपियों ने कुछ दूर जाकर एक्टिवा छोड़कर भाग निकले। इस दौरान रितिका के हाथ पर गोली लगी थी।

मामले में पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी जतिन तलरेजा निवासी महावीर नगर और अनिल पोपटानी निवासी लाखेनगर को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों से लूटा मोबाइल,जिंदा कारतूस,देशी कट्टा ,चाकू बरामद किया है। वहीं आरोपियों के खिलाफ लूट, आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *