जबलपुर: अक्सर प्रेम प्रसंग से जुड़े कई ऐसे मामले सामने आते है जो चर्चा का विषय बन जाते है। इसी कड़ी में एक मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित पनागर क्षेत्र से सामने आया है, जहां महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है, महिला ने युवक के खिलाफ शिकायत उस वक्त दी है, जब शादी की तारीख मिलने के बाद प्रेमी कलेक्ट्रेट नहीं पहुंचा, जहां पर महिला दिनभर इंतजार करती रही। इसी तरह अधारताल क्षेत्र में रहने वाली महिला के साथ बलात्कार की घटना प्रकाश में आई है, पुलिस ने इस मामले में भी प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार पनागर क्षेत्र में रहने वाली विधवा महिला उम्र 45 वर्ष चाय-पान का ठेला लगाकर अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करती है, यहां पर नरेन्द्र नामक युवक का आना जाना रहा, जिसके चलते दोनों के बीच बातचीत होने लगी। नरेन्द्र को जब भी मौका मिलता वह दुकान पर आकर बैठ जाता, इस बीच नरेन्द्र ने महिला से अपने प्यार का इजकार करते हुए शादी की बात कही तो महिला भी तैयार हो गई, नरेन्द्र का महिला के घर आना जाना भी शुरु हो गया।
एक दिन नरेन्द्र ने मौका पाकर महिला के साथ शारीरिक संबंध भी बना लिए, महिला के विरोध करने पर कहा कि शादी जल्द कर लेगें, शादी का झांसा देकर नरेन्द्र लगातार महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। अप्रैल माह में महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया तो नरेन्द्र तैयार हो गया, उसने शादी के लिए कलेक्ट्रट कार्यालय में आवेदन भी दे दिया, यहां से शादी के लिए तारीख मिल गई, महिला तो उस तारीख को पहुंच गई लेकिन नरेन्द्र नहीं आया। महिला के फोन लगाए जाने पर कोई जबाव भी नहीं दिया।
शाम तक इंतजार करती रही महिला को समझ आया कि नरेन्द्र उसे धोखा दे रहा है, जिसपर उसने पनागर थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी नरेन्द्र की तलाश शुरु कर दी है।











