महिला के साथ संदिग्ध अवस्था में पाए गए तीन पटवारियों पर ग्रामीणों ने बरसाए लात-घूँसे

जांजगीर-चांपा। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बहुत ही वायरल हो रहा है जिसमें तीन आदमी के साथ एक औरत को गांव वाले घेरकर पीटते नजर आ रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वीडियो में नजर आने वाले यह तीनों ही आदमी स्वयं को पटवारी बताते हैं और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह तीनों पटवारी वीडियो में दिख रही महिला के साथ संदिग्ध हालत में पाए गए थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला जांजगीर-चांपा जिले के जांजगीर थाना क्षेत्र का है। जिसमें इन तीनों पटवारियों बुद्धेश्वर देवांगन, बालमुकुंद राठौर और संतोष दास मानिकपुरी में से संतोष मानिकपुरी की पत्नी को किसी ने इस बात की सूचना दी कि उनका पति लक्ष्मीपुर गांव में एक महिला के साथ उसके घर में घुसे हुए हैं। जिसके बाद पटवारी की पत्नी ने अपने बेटे के साथ पहुंच कर मौके पर ग्रामीणों को इकट्ठा कर लिया। ग्रामीणों ने महिला के घर से तीनों पटवारियों को बाहर निकाला और उनसे सवाल जवाब किया। जिसके बाद हंगामा तेज हो गया और कुछ लोगों ने तीनों ही पटवारियों की जमकर पिटाई कर दी।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *