महिला थाने में पदस्थ काउंसलर पर जानलेवा हमला, दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों ने वारदात को दिया अंजाम

दुर्ग। रायपुर महिला थाने में पदस्थ काउंसलर पर भिलाई पावर हाउस में तीन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। वारदात में दो नाबालिग भी शामिल हैं। आरोपियों ने युवक के गले पर वार कर दिया। जिससे उसे गंभीर चोट आई है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 2, सड़क नंबर 14 ए, ब्लाक नं 8डी निवासी दीपक कुमार राव के पर तीन लड़कों ने जानलेवा हमला किया है। दीपक रायपुर स्थित महिला थाना में किसी एनजीओ के थ्रू कांउसलिंग का काम करता है। 6 जून की देर रात 11.45 बजे वह नारायणपुर जाने के लिए बाइक से पावर हाउस आया था। बाइक को स्टैण्ड में खड़ा किया और उसके बाद पैदल पावर हाउस आरएसएस मार्केट के सामने जीई रोड बस पकड़ने के लिए पहुंचा। नारायणपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। अचानक वहां एक बाइक में तीन लड़के आए। उन्होंने दीपक के साथ मारपीट शुरू कर दी। तीनों हमलावर शराब के नशे में थे। दीपक ने उनका विरोध किया तो महेन्द्र उर्फ डाडो नाम के युवक ने अपने चाकू से दीपक के गले में वार कर दिया। इससे दीपक खून से लथपथ हो गया। डाडो के साथ आए दो नाबालिग साथियों ने लाठी से उसे जमकर मारा।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *