छत्तीसगढ़ : BSF जवानों ने किया IED बरामद, मौके पर किया डिफ्यूज

जगदलपुर। ओडिशा कोरापुट जिले के ब्यापारीगुड़ा क्षेत्र के मन्त्रियाम और गोविंदपल्ली के बीच आरओपी पर निकली बीएसएफ 51 वीं बटालियन ( batallion)की टीम ने नक्सलियों द्वारा गाड़े गए आइईडी की शिनाख्त कर मौके पर ही डिफ्यूज किया।

बताया गया कि पार्टी इलाके में आरओपी के लिए निकली थी। इस दौरान एनएच के दो स्थानों पर कुछ जमीनी बदलाव (मिट्टी की ताजा खुदाई) नोट किया गया। आरओपी यानी रोड ओपनिंग पार्टी ने प्रशिक्षित कुत्ते और माइन डिटेक्टर की मदद से इलाके को सुरक्षित किया और तलाशी ली।

दो जगहों से आइईडी बरामद

तत्पश्चात कमांडेंट रमन के निर्देशानुसार अधिक सैनिकों को भेजकर पूरे क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया गया और फिर से विस्फोटक डाग और माइन डिटेक्टर की मदद से दो जगहों से आइईडी बरामद कर उसे मौके पर ही डिफ्यूज( difuse) किया गया।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *