छत्तीसगढ़ में मानसून ने दी दस्तक, कई जिलों में झमाझम बारिश

छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है. दुर्ग जिले तक मानसून पहुंच गया है. वहीं मौसम विज्ञानी के मुताबिक अगले 24 घंटे में बस्तर संभाग के साथ ही धमतरी, दुर्ग , बालोद और प्रदेश के लगभग 10 से 15 जिलों में बारिश की पूरी संभावना बनी हुई है. बारिश के साथ ही छत्तीसगढ़ में मानसून की घोषणा हो गयी है.

मौसम विज्ञानी एच.पी चन्द्रा ने बताया कि 15 जून को छत्तीसगढ़ में कई जिलों में गरज -चमक के साथ बारिश हुई थी. इस बारिश के साथ ही छत्तीसगढ़ में मानसून की पुष्टि हो गई है. उन्होंने बताया कि दुर्ग जिले तक मानसून पहुंच गया है और आने वाले दिनों में प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश की स्थिति अच्छी बनी रह सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश होने की पूरी संभावना है. वहीं अंधड़ चलने की भी आशंका मौसम वैज्ञानी ने जताई है.

 

 

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.