नागपुर में बड़ा हादसा: एल्यूमिनियम यूनिट में ब्लास्ट, 7 लोग घायल, इलाज जारी

Nagpur Video: महाराष्ट्र के नागपुर में एक एल्युमीनियम यूनिट में भीषण विस्फोट हुआ है। इस हादसे में कम से कम 7 लोग घायल हो गए हैं। इनमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह विस्फोट शाम करीब 6:00 बजे उमरेड एमआईडीसी में एमएमपी एल्युमीनियम इंडस्ट्रीज लिमिटेड में हुआ। यह हादसा इतना भीषण था कि धुआं करीब एक किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था.

उमरेड पुलिस थाने के एक अधिकारी के अनुसार, 7 लोग घायल हुए हैं जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है। उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह फर्म एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर बनाने का काम करती है. एल्युमीनियम पाउडर से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

इस तरह पाया जाएगा आग पर काबू: 

यूनिट में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। कुछ अधिकारियों ने बताया कि एल्युमीनियम पाउडर के पूरी तरह जल जाने के बाद ही आग पर काबू पाया जा सकेगा. विस्फोट में कुछ श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनमें कमलेश ठाकरे (20, निवासी गोंडबोरी) और सचिन मेश्राम (20, निवासी पंजरेपार) हैं. उन्हें इलाज के लिए नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

इसके अलावा चार अन्य श्रमिक- करण बावने, पीयूष टोकस, धनवित कुंभारे और पीयूष दुर्गे का उमरेड के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उमरेड एमआईडीसी में स्थित एमएमपी इंडस्ट्रीज एल्युमिनियम फॉयल और पाउडर बनाती है, जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से पैकेजिंग के लिए किया जाता है.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *