चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई कर उतारा मौत के घाट , 4 युवक गिरफ्तार

चोरी के शक में एक युवक को चार लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया है। इस घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना थाना पूंजीपथरा क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, 15 जून की देर रात ओम साईं क्रशर प्लांट के रीसायकल एरिया में दिलीप राठिया 26 वर्ष को घूमते हुए देखा गया था। इस दौरान प्लांट में काम करने वाले जगतराम नाग, जय किशन भगत, पंचराम उरांव, शिवम त्यागी सहित चारों ने चोर समझकर दिलीप राठिया की बेदम पिटाई कर दी। पिटाई खाने वाला युवक बार बार कहता रहा कि मत मारो, छोड़ दो… पर उसकी किसी ने नहीं सुनी।

इस घटना के बाद लहूलुहान हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान 16 जून की सुबह युवक की मौत हो गई। इधर युवक की मौत के बाद रायगढ़ पुलिस ने चारों अरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। चारों के विरुद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *