रायपुर: क्रेडिट कार्ड को एक्टिव और लिमिट सेट करने के नाम पर निगम कर्मचारी से 75 हजार रुपये ठगे जाने का मामला आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर निगम मुख्यालय में काम करने वाले अजीत करवाडे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 26 अप्रैल को कोटक महिंद्रा बैंक के कस्टमर केयर के नाम से काल आया था।
काल करने वाले व्यक्ति ने क्रेडिट कार्ड एक्टिव और लिमिट सेट करने की बात कही। काल करने वाले ने कहा कि मोबाइल पर ओटीपी भेजा गया है। ओटीपी बताते ही तीन बार में क्रेडिट कार्ड से 75 हजार रुपये पार कर दिए। पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।