रायपुर। Presidential Election 2022: देश के 16वें राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए 18 जुलाई को मतदान होना है। इसके लिए मतपेटी, मतदानपत्र सहित अन्य सामग्री बुधवार को रायपुर आएगी।
चुनाव के लिए प्रदेश में सहायक रिटर्निंग अधिकारी दिनेश त्रिवेदी और उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार अग्रवाल मतपेटी, मतपत्र व अन्य सामग्री लेकर बुधवार की शाम को नियमित विमान से माना स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगे। दोनों अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति चुनाव के लिए उपयोग होने वाली मतपेटी के लिए भी विमान में डेजिग्नेटेड एयर टिकट आरक्षित की गई है निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतपेटी की सुरक्षा के लिए उसे चेक-इन-बैगेज में रखने की मनाही है। रायपुर विमानतल पहुंचने पर मतदान सामग्री को कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा भवन स्थित स्ट्रांग-रूम तक सुरक्षित पहुंचाया जाएगा। अफसरों ने बताया कि 18 को मतदान के बाद मतगणना 21 जुलाई को नई दिल्ली में होगी।
राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मिलेंगी सीएम और कांग्रेस विधायकों से











