डायल 112 की महिला कर्मचारी की जघन्य हत्या…

रायपुर  : राजधानी रायपुर की पुरानी बस्ती में आपातकालीन सेवा डायल-112 की एक महिला कर्मचारी की जघन्य हत्या हो गई। महिला को उसके गांव के ही एक युवक हथौड़े और ब्लेड से हमलाकर मार डाला। हत्या के बाद हत्यारे ने उसी कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी की है।

पुलिस के मुताबिक मरने वाली महिला का नाम अर्चना साहू है। वहीं हत्यारे का नाम कमलेश कुमार साहू। दोनों दुर्ग जिले के फेकारी गांव के निवासी थे। पुलिस को हत्यारे कमलेश के पास से एक सुसाइडल नोट मिला है। इसके आधार पर पुलिस का कहना है, कमलेश और अर्चना साहू दोनों विगत 12 वर्षों से एक दूसरे से प्रेम करते थे। दोनों की शादी नहीं हुई थी। अर्चना पिछले 5 सालों से आपातकालीन सेवा डायल-112 में कॉल टेकर की नौकरी कर रही है। वह पुरानी बस्ती के बंधवापारा में एक किराए का मकान लेकर रहती थी। कमलेश का भी लगातार रायपुर में उसके पास आना-जाना रहा है। कुछ समय पहले से कमलेश को अर्चना और एक अन्य व्यक्ति के मध्य संबंधों को लेकर शक था। जिस कारण वह बहुत ज्यादा परेशान था। इसी शक में कमलेश ने 12-13 जुलाई की रात लगभग 3.30 बजे को अर्चना के पुरानी बस्ती के किराए के मकान में हथौड़े व ब्लेड से मारकर हत्या कर दी। उसके बाद उसने खुद भी फांसी से लटक कर आत्महत्या कर ली।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *