RAIPUR : पूर्व IFS ने 10 वर्ष लिव इन में रहने के बाद महिला से की शादी, फिर बंधक बनाकर किया प्रताड़ित, जानें पूरा मामला

रायपुर। राजधानी में एक पूर्व IFS अधिकारी पर गंभीर आरोप लगा है। उन्होंने दस साल तक महिला के साथ लिव इन मे रहने के बाद शादी कर ली। लेकिन शादी के कुछ वक़्त बाद ही उसने महिला पर छोटे भाई के साथ सम्बन्ध होने का आरोप लगाया और उसे बंधक बना कर मारपीट की।

जानकारी के अनुसार 49 वर्षीय सीमा भल्ला ने माना थाना में शिकायत दर्ज कराया है कि IFS अनूप भल्ला दस साल से उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में थे। जिसके बाद चार जून 2021 को दोनों ने शादी कर ली। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि 65 वर्षीय भल्ला शादी के बाद उस पर छोटे भाई से (महिला के ही छोटे भाई) अवैध सम्बंध होने का आरोप लगाता था। अनूप भल्ला अपने ससुराल के सदस्यों को काल और मेसेज कर हैरासमेंट करता था।

सीमा भल्ला ने बताया कि उनके पति ने बहाने से उन्हें मायके भोपाल भेज दिया। कहा कि उन्हें सोचने के लिए वक्त चाहिए। एक माह बाद जब 6 जून 2022 को वापस आयी तो पूरे घर मे ताला लगा रखा था और मुझे अंदर नही आने दिया। पूरा दिन और पूरी रात मैं बाहर रही और जब कोशिश करके अंदर घुसी तो मेरे पति ने कामवाली भगवती व बृजबाई के साथ मिलकर मुझे बाहर निकालने की कोशिश की मेरा गला पकड़ कर घसीटा पर मैं फ्लोर पर लेट गई तो नही निकाल पाए। तब मैं ऊपर हमारे कमरे में चली गई।

महिला ने बताया कि मेरे पति ने किचन का सारा सामान अपने कमरे में रख लिया। काम वाली बाई सिर्फ पति व सांस का ही बस खाना बनाती थी। मुझे थोड़ा दाल व चावल व मांगने पर कभी कभी थोड़ा आटा दे दिया जाता था। पूरे घर मे कैमरा लगा कर मेरी निगरानी रखते थे। महिला ने बताया कि पति अनूप ससुराल से स्पाई कैमरा लेकर आने का आरोप लगाते थे। 1 जुलाई से ऊपर के लोहे का गेट औऱ 5 जुलाई को एक और गेट ऊपर लगवा दिया जिससे मैं नीचे नही उतर सकती थी। ऊपर थोड़ा खाने का सामान दे दिया जाता था। औऱ ऊपर ही बनाने खाने को कहा जाता था। ऊपर ही मैं साफ सफाई बर्तन धोना खाना बनाना कर के बंद थी। किसी तरह पुलिस को सूचना दी। जिस पर डीएसपी आशा सेन व पुलिस टीम ने उन्हें आकर छुड़ाया।महिला की शिकायत पर अनूप भल्ला पर 498 व 342 का अपराध दर्ज किया गया है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *