सिंगर नेहा भसीन अपने स्टाइल और बोल्डनेस के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती हैं. उनका इंस्टाग्राम देख फैंस के पसीने छूट जाते हैं. नेहा बेहद ही बिंदास हैं और वो खुलकर अपनी जिंदगी जीती हैं. बिग बॉस ओटीटी में भी नेहा ने अपने बोल्ड अंदाज से खूब सुर्खियां लूटी थीं.
वहीं शनिवार को इन्हें स्पॉट किया गया वो रश्मि देसाई के साथ नजर आईं लेकिन तभी फैंस की नजरें उनके ड्रेस पर जा टिकी. पिंक कलर की ड्रेस में नेहा काफी हसीन लग रही थीं लेकिन उनसे एक चूक हो गई वो इस ड्रेस से टैग निकलना भूल गईं।
वहीं जहां नेहा अपनी ड्रेस पर टैग ना निकालने के कारण ट्रोल हो गईं तो वहीं रश्मि देसाई भी बोल्ड अंदाज में पहुंची थीं और उन्होंने अपने इस लुक से खूब सुर्खियां बटोरी. सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई के इस अंदाज के चर्चे खूब हो रहे हैं. काफी समय से रश्मि देसाई अपने लुक्स, स्टाइल और ट्रासफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर छाई रहती हैं.











