उत्तराखंड- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है एव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सेना के जवान और दिवंगत सैनिक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों केखिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएम धामी ने तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित भारतीय सेना के 11 सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, कि सैनिकों का सम्मान हमारे लिए सर्वोच्च है. जरनल बिपिन रावत को याद करते हुए उन्होंने कहा, कि वह सदैव उत्तराखंड का स्वाभिमान रहेंगे.
सीएम पुष्कर धामी ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा, “हमारे लिए हमारे सैनिकों का सम्मान सर्वोच्च है. दिवंगत जनरल बिपिन रावत जी सदैव उत्तराखण्ड का स्वाभिमान रहेंगे. यदि किसी शरारती तत्व ने, कुत्सित मानसिकता का परिचय देते हुए सोशल मीडिया या किसी भी अन्य रूप में दिवंगत सैनिकों पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी की तो हमारी सरकार द्वारा उसके खिलाफ विधिसम्मत कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी