लखनऊ -चुनावी दंगल के पहले का दंगल उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज का दिन दलबदल की सियासत से गर्म रहा. जहां भाजपा विधायक दिग्विजय चौबे और हरिशंकर तिवारी सरीके नेता सपा का दामन थामने जा रहे हैं. वहीं, सपा के पूर्व विधायक कालीचरण राजभर अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए. उनके साथ राजभर समाज के कई नेताओं ने भाजपा का दामन थामा. इस मौके पर प्रदेश भाजपा जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी, प्रदेश सरकार में मंत्री ब्रजेश पाठक व अनिल राजभर समेत कई नेता मौजूद रहे.भाजपा में गाजीपुर से सपा के पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, भारतीय संघर्ष पार्टी के अध्यक्ष मदन राजभर, जिला पंचायत सदस्य मोनू राजभर, महासचिव सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ज्ञान भारद्वाज, भारतीय सुहेलदेव समाज सेना के अध्यक्ष बब्बन राजभर, प्रकाश राजभर आजमगढ़, राजकुमार गुप्ता आजमगढ़, अविनाश वर्मा, प्रमोद द्विवेदी, समाजवादी पार्टी की नेता मालनी द्विवेदी शामिल हुईं हैं.योगी सरकार के मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा एक ऐसा परिवार है, जिसमें कोई भी अपनी मेहनत से अपना मुकाम हासिल कर सकता है. अन्य पार्टियों में उनके परिवार का सदस्य ही पार्टी का मुखिया होता है.बता दें कि कालीचरण राजभर दो बार बसपा से विधायकर रहे चुके हैं और वर्तमान में सपा के नेता हैं और 2017 में सपा की टिकट से चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे.
2021-12-12