नई दिल्ली: घर के डेली कामकाज हो या फिर ट्यूशन, कॉलेज जाना ऐसे कामो के लिए स्कूटर या बाइक खास मायने रखतें है। इसके पीछे की वजह इन गाड़ियों को चलाना बेहद आसान होता हैं, इसी कारण से इसे मर्द हो या औरत, नौजवान हो या बुजुर्ग सभी लोग आसानी से चला लेते हैं। जिससे फैमली में अपने के जरुरत के अनुसकार इन गाड़ियों को खरीदने हैं, वही कम बजट में भी फैमली मेंवर का काम ना अटके तो स्कूटर को खरीदना पड़ता है। जिससे फाइनेंस प्लान को चुन कर घर के मालिक पर EMI का बोझ आ जाता है, ऐसे में अगर आप EMI के नहीं भरना चाहते हैं, अच्छी कॉडिशन में स्कूटर चाहते हैं तो खबर सटीक पढ़ रहे हैं।
बता दें कि आज के टाइम में स्कूटर की कीमत भी आसमान छू रही है। हर साल कंपनियां इसका दाम बढ़ा देती है। ऐसे में अगर आप से सेकंड हैंड स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो एक ऐसी वेबसाइट है जहां आपको कम कीमत में काफी अच्छी कंडीशन और बढ़िया माइलेज के स्कूटर मिल रहें हैं।
₹14850 में मिल रहा एक्टिवा स्कूटर
सेकंड हैंड Honda Activa को CREDR.com पर लिस्ट किया गया है। बता दें कि जहां पुराने व्हीकल की खरीद और बिक्री होती है। यहां पर इस वक्त होंडा एक्टिवा STD उपलब्ध है। जी साल 2009 का मॉडल है। यह स्कूटर फुल 65,821 फ्लो मीटर तक चला है। यह सफेद ग्रे कलर में आपको मिलेगा यह फर्स्ट ओनर स्कूटर है। इसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है इसकी कीमत ₹14850 है। आपको इस स्कूटर से जुड़ी सभी जानकारियां वेबसाइट पर मिल जायेगी। यह अपने सेगमेंट का सबसे सफल स्कूटर है।
यहां कर सकते हैं यूज्ड गाड़ियों की खरीददारी
मार्केट में कई कंपनियां यूज्ड गाड़ियों का बिजनेस ऑफलाइन से लेकर ऑफलाइन कर रही है। जिसमें से कुछ भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है। यूज्ड कार, स्कूटर या बाइक खरदीने के लिए सबसे पहले आप www.bikes24.com या bikewale.com या droom.in पर विजिट करें। इसके बाद आप used bike के सेक्शन में जाएं। यहां पर आप को कई ऑफऱ मिल जाएगें।











