Teachers day 2022 : आज राजधानी के राजभवन में आयोजित होगा राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह, 60 शिक्षकों को किया जाएगा सम्मानित

रायपुर। आज पांच सितंबर को पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। हम जानते हैं कि भारत में शिक्षक दिवस को हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है। इस तारीख के पीछे विशेष कारण है, इस दिन सन् 1888 को स्वतंत्र भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। उनका हमेशा से मानना था कि शिक्षा के प्रति सभी को समर्पित रहना चाहिए, निरंतर सीखने की प्रवृत्ति बनी रहनी चाहिए, जिस व्यक्ति के पास ज्ञान और कौशल दोनों हैं उसके सामने हमेशा कोई न कोई मार्ग खुला रहता है।

इस अवसर पर आज छत्तीसगढ़ की राजधानी स्थित राजभवन के दरबार हॉल में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में 56 शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

इन 56 शिक्षकों में से प्रत्येक को 21-21 हजार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। वहीं 4 शिक्षकों को प्रदेश के महान साहित्यकारों के नाम स्मृति पुरस्कार दिया जाएगा। इन चार शिक्षकों को 50-50 हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

बता दें कि, राजभवन में आयोजित इस सम्मान कार्यक्रम में राज्यपाल अनुसुइया उइके, सीएम भूपेश बघेल, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम समेत कई अधिकारी मौजूद रहेंगे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *