Gold Price Update: औंधे मुंह गिरी सोने की कीमत, 10 ग्राम पर मिल रहा छप्परफाड़ लाभ, जानें ताजा भाव

नई दिल्लीः फेस्टिव सीजन से पहले भारतीय सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर खरीदारी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। दूसरी ओर अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। 10 ग्राम गोल्ड इन दिनों अपने उच्चतम रेट से करीब 4,700 रुपये सस्ते में बिक रहा है। इसलिए जरूरी है कि आप खरीदारी करने का मौका ना गंवाएं, क्योंकि आने वाले दिनों में सोने का भाव बढ़ सकता है।

शनिवार को देशभर में सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली। 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 50,880 रुपये जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 46,600 रुपये थी।

  • दिल्ली सहित इन महानगरों में जानिए 22 से 24 कैरेट गोल्ड का रेट

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज सोने की कीमत 24 कैरेट (10 ग्राम) 52,285 रुपये है जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) 47,927 रुपये दर्ज की जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 51,150 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का 46,900 रुपये है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 51,000 रुपये है, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का 46,750 रुपये है। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 51,000 रुपये है, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 46,750 रुपये है।

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में, 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 51,000 रुपये है। 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत आज 46,750 रुपये है। बीते 24 घंटों में सोने के दाम में 24 कैरेट (10 ग्राम) और 22 कैरेट (10 ग्राम) के लिए 110 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

  • यूं जानिए सोने का भाव

अगर आप सोना खरीदने चाहते हैं तो पहले अपने शहर में कीमत का जरूर पता कर लें, जिससे बाद में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं, जिसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *