एयर होस्टेस ने रेप के आरोपी को पहले रूम में किया लॉक, फिर बुलाई पुलिस

नई दिल्ली। एयर होस्टेस के साथ दुष्कर्म के आरोप में राष्ट्रीय पार्टी के स्थानीय नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके की है। आरोपी शराब के नशे में एयर होस्टेस के साथ उसके घर में दुष्कर्म किया। वारदात के बाद पीड़िता ने आरोपी को कमरे में बंदकर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराने के बाद मामला दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी की पहचान खानपुर निवासी हरजीत यादव के रूप में की गई है। वह एक राजनैतिक पार्टी का ब्लॉक अध्यक्ष है। सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पार्टी का ब्लाक अध्यक्ष है और उसकी पत्नी ने नगर निगम का चुनाव लड़ा था। दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि फ्रीडम फाइटर एन्क्लेव, महरौली में रहने वाली पीड़िता पेशे से एयरहोस्टेस है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *