CG NEWS: लोकल ट्रेन के इंजन में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, नहीं था अग्निशमन यंत्र

बिलासपुर।  गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल (जेडी) ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई। यह हादसा ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन में हुआ है। ट्रेन के इंजन में आग लगने के बाद चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। इससे अफरातफरी मच गई। सुरक्षा कर्मियों ने अग्निशमन यंत्र की मदद से आग को काबू में किया। इसके चलते ट्रेन करीब एक घंटे तक स्टेशन में खड़ी रही। घटना मंगलवार रात की है।

गोंदिया से झारसुगड़ा जाने वाली ट्रेन मंगलवार की शाम बिलासपुर जोनल स्टेशन होते हुए झारसुगुड़ा के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन रात करीब 9 बजे ब्रजराजनगर स्टेशन पहुंची थी। यहां स्टॉपेज के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना होती, इससे पहले ही अचानक इंजन से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग लग गई। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय इंजन में लोको पायलट एमके चौरसिया इंजन में खड़े थे। इंजन से धुआं निकलने के बाद आग फैलने लगी, तब वे किसी तरह कूद कर बाहर निकले।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *