BIG ACCIDENT : ट्रक और बस की टक्कर में 15 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल

मध्य प्रदेश। रीवा के नजदीक नेशनल हाईवे-30 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां यात्री बस और ट्रक की टक्कर में 15 लोगों की मौत हो गई। जबकि 40 से ज्यादा यात्री घायल हैं। राहगीरों की सूचना के बाद सोहागी पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को निकाला गया। गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस से त्योंथर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में गंभीर रूप से घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में पहुंचाया गया।

हादसा नेशनल हाईवे-30 में मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश की सीमा से लगी सुहागी पहाड़ के पास हुआ है। जानकारी के अनुसार बस जबलपुर के रास्ते रीवा होकर इलाहाबाद जा रही थी। कटनी से बस में काफी लोग बैठे थे। सभी लोग उत्तर प्रदेश अपने घर दीपावली की छुट्टी मनाने जा रहे थे। हादसा देर रात हुआ बस के आगे एक ट्रेलर जा रहा था। ट्रेलर किसी गाड़ी से टकराया जिसकी वजह से ट्रक सड़क पर खड़ा हो गया तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने ट्रेलर को जोरदार ठोकर मारी।

घटना की सूचना पाकर एसपी कलेक्टर सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पहले घायलों को सुहागी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बाद में गंभीर रूप से घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया। हादसे में मरने वाले मजदूरों में ज्यादातर लोग हैदराबाद के सिकंदराबाद से कटनी तक आए थे। कटनी से यूपी जाने के लिए ये लोग बस में सवार हुए थे। मृतक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों रहने वाले थे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *