CG NEWS : पूर्व पार्षद के बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहा था फरार

भिलाई। दुर्ग जिले में मारपीट मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे पूर्व पार्षद के बेटे प्रशांत को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दुर्ग निगम के पूर्व पार्षद ध्रुव सोनी का बेटा बताया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में अभी दो आरोपी रौनक दुबे और लक्की अब भी फरार हैं। जबकि मारपीट में शामिल फैज ईरानी को पुलिस ने घटना के बाद गिरफ्तार कर सबसे पहले जेल भेज दिया था।

टीआई दुर्गेश शर्मा के मुताबिक घटना 12 दिसंबर 2020 की है। नेहरु नगर चौक स्थित होटल व ग्रांड ढिल्लन के 7वें फ्लोर में रात करीब 12 बजे प्रार्थी प्रभात साहू निवासी प्रगति नगर अपने दोस्त राहुल सिंह के साथ पार्टी में शामिल होने गया था। आरोपियों ने बिना बात के प्रार्थी से साथ गाली गलौज की। इसका विरोध करने पर प्रार्थी के सिर पर लोहे की कुर्सी पटक दी। इसके बाद उसके सिर पर शराब की बोतल फोड़ दी। जिसके बाद 13 दिसंबर को प्रार्थी ने पुलिस को शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 307, 294, 323, 506 और 34 के तहत केस दर्ज किया था।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.