नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग के अफसरों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.95 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया है, जिसे तीन यात्रियों द्वारा कपड़ो की तरह पहने जाने वाले‘बॉडी शेपर्स’ के अंदर छिपाकर ले जाया जा रहा था। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।
आरोपियों को 28 अक्टूबर को शारजाह से यहां पहुंचने पर अधिकारियों ने रोका था। तलाशी के दौरान यात्रियों और उनके सामान की विस्तृत जांच में रासायनिक पेस्ट युक्त सात आयताकार आकार के पाउच बरामद हुए। इनका कुल वजन 7।76 किलोग्राम था और यह सोना प्रतीत हो रहा था जिसे बॉडी शेपर्स बेल्ट में छिपाकर रखा गया था।
सीमाशुल्क विभाग द्वारा जारी बयान के मुताबिक, इस पेस्ट से 6.67 किलोग्राम सोना निकाला गया जिसकी कुल कीमत करीब 2।95 करोड़ रुपये थी। इसमें कहा गया कि सोने को जब्त कर यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।