दो चीतों का क्वारंटाइन समय हुआ पूरा, बड़े बाड़े में छोड़े गए, अब करेंगे शिकार

मध्य प्रदेश। श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में 50 दिनों से छोटे बाड़ों में क्वारंटाइन 8 चीतों में से 2 चीतों को शनिवार की शाम 7 बजे बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया। जबकि 6 चीतों को रविवार से बारी-बारी से छोड़ा जाएगा। चीता टास्क फोर्स के सदस्यों और वन्यजीव विशेषज्ञों ने दिनभर मंथन के बाद शनिवार शाम को दोनों चीतों को छोड़ा है। वहीं, बड़े बाड़े में मौजूद एक तेंदुआ भी बाड़े से बाहर जंगल में निकल गया है।

भारत सरकार में वन विभाग के आईजी अमित मलिक, डब्ल्यूआईआई के डीन वाईवी झाला, मप्र के पीसीसीएफ (वन्यप्राणी) जेएस चौहान, पीसीसीएफ(वनबल प्रमुख) आरके गोयल सहित नामीबियाई विशेषज्ञ वाल्ट आदि ने पहले कूनो के बाड़ों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लेकर बैठक की। इसमें तय किया गया कि अभी 8 (3 नर और 5 मादा) में से 2 चीतों को बड़े बाड़ों में छोड़ा जाए। इसके बाद क्वारंटाइन बाड़ों से निकालकर 2 चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया।

यहां बता दें कि ये दोनों चीते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 सितंबर को छोड़े गए 3 चीतों से अलग हैं। क्योंकि पीएम ने नामीबिया से लाए गए 3 चीतों को ही पिंजरा खोलकर विशेष छोटे बाड़े में छोड़ा था। जबकि इनके अलावा 5 चीतों को केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव और दूसरी हस्तियों ने छोड़ा था। ऐसे में 17 सितंबर से 5 नवंबर तक 50 दिन बाद 2 चीते शनिवार को बड़े बाड़े में रिलीज कर दिए गए हैं। जहां इनके शिकार के लिए हिरण, चीतल और सांभर जैसे छोटे जानवर मौजूद हैं।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *