ईडी ने रायपुर में अपने अफसरों की संख्या बढ़ा दी

रायपुर : पिछले तीन-चार दिनों से आईएएस अफसरों, और खनिज विभाग के अधिकारियों से पूछताछ के बाद ईडी ने अब कारोबारियों को तलब किया है।  मनी लॉड्रिंग और कोयले पर लेवी को लेकर ईडी की जांच लगातार जारी है। उनमें से कुछ को हिरासत में लिए जाने की भी खबर है।

सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई के लिए ईडी ने रायपुर में अपने अफसरों की संख्या बढ़ा दी है। इस समय ईडी के 80 अधिकारी तैनात हैं। सूत्रों के मुताबिक ईडी ने हीरा ग्रुप के एक डायरेक्टर सिद्धार्थ अग्रवाल, कोयला कारोबारी विजय राजेश अग्रवाल, महावीर कोलवाशरी लाइजनिंग कारोबारी विक्की जैन से भी पूछताछ कर रही है।

इनके अलावा एक अन्य टीएमटी सरिया के कारोबारी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। सूत्रों के मुताबिक विजय राजेश अग्रवाल की एक और फर्म हिन्द एनर्जी के नाम से संचालित है। कोरबा, और रायगढ़ कलेक्टोरेट के खनिज शाखा में मिले दस्तावेज, और अधिकारी-कर्मचारियों से पूछताछ में मिली जानकारी के हवाले से इन कारोबारियों से पूछताछ की जा रही है।

इसी सिलसिले में ईडी ने शनिवार को खनिज संचालनालय के एक संयुक्त संचालक से भी पूछताछ की गई है। इनसे कोयले पर प्रतिटन 25 रूपए की लेवी के दस्तावेजों को लेकर ईडी ने जानकारी ली। इसी तरह से ईडी ने महासमुंद के एक कारोबारी, और एक अधिवक्ता से भी बुधवार को पूछताछ की.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *