रायपुर। कांग्रेस की संचालन समिति की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए हैं। CWCकी मीटिंग में पार्टी के अधिवेशन सत्र की तिथि एवं स्थल तय करने के साथ ही संगठन से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी।
बता दें कि पिछले महीने मल्लिकार्जुन खड़गे के नये पार्टी प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने के बाद कांग्रेस ने कार्यकारी समिति की जगह संचालन समिति का गठन किया है, जो पार्टी में निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई है। कार्यकारी समिति अब इसका हिस्सा है।










