एयरपोर्ट पर 60 लाख का सोना पकड़ाया, शातिर तस्कर पेंसिल और गोल्डन पेस्ट बनाकर ले जा रहे थे सोना, 4 गिरफ्तार

ग्वालियर। एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मुम्बई से आने वाली एयरबस से उतरे चार यात्रियों से चैकिंग में 60 लाख रुपए का करीब एक किलोग्राम सोना मिला है। चारों के पास से UAE (संयुक्त अरब अमीरात) की करेंसी भी मिली है। शातिर तस्कर सोने को लेड पेंसिल और पेस्ट के रूप में कपड़ों के अंदर छुपाकर लाए थे।

दरसअल, ग्वालियर एयरपोर्ट पर शाम के समय मुम्बई से इंडिगो की एयरबस लैंड हुई। तभी कस्टम विभाग को सूचना मिली थी कि एयरबस से मुम्बई से काफी तादाद में सोना तस्करी कर लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर कस्टम विभाग ने ग्वालियर महाराजपुरा थाना पुलिस को मामले से अवगत कराया और सीएसपी रवि भदौरिया को साथ लेकर सिविल एयरपोर्ट पर चैकिंग शुरू की।चैकिंग के दौरान चार यात्रियों की तलाशी लेने पर कस्टम विभाग के अफसर भी दंग रह गए। इन यात्रियों के पास से पेस्ट के पैकेट मिले थे। जब उनको दबाया गया तो उनके अंदर से गोल्ड पेस्ट निकला। जांच किया गया तो वह सोना निकला। जिसे यह तस्कर पेस्ट के रूप में छुपाकर ला रहे थे और यात्रियों की तलाशी ली तो उसके पास से लकड़ी की पेंसिल मिली। इस पर भी संदेह हुआ जब लेड पेंसिल को घिसा गया तो ऊपर लकड़ी जैसा रंग था पूरी पेंसिल सोने की थी। इसके बाद चारों यात्रियों को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। जिनके पास से करीब एक किलो सोना मिला, जिसकी कीमत बाजार में करीब 60 लाख रुपए है और UAE की करेंसी भी मिली है। पकड़े गए सोना तस्करों की पहचान मुहम्मद अनीस, मंसूर आलम, अनवर अली, रिसालत अली निवासी टांडा रामपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *