दोस्तों ने पहले साथ बैठकर पी शराब, फिर पीट-पीटकर कर दी दोस्त की हत्या; नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार

कोरबा। जिले में दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपियों और मृतक ने पहले साथ बैठकर शराब पी उसके बाद किसी बात को लेकर इनके बीच विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपियों ने युवक को लात-घूंसों और डंडे से अधमरा होने तक मारा। फिर युवक को उसके घर छोड़ दिया और परिजनों को कहा कि इसका एक्सीडेंट हो गया। बाद में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है। मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला पाली थाना के चैतमा चौकी क्षेत्र का है।

चटवाभावना गांव में रविवार को बीदर का पर्व मनाया जा रहा था। जिसमें गोविंद राम(27) अपने तीन दोस्त निल कुमार(25), राजेंद्र मरावी(22) और एक नाबालिग के साथ शामिल हुआ था। तीनों ने पूजा में शामिल होने के बाद साथ में बैठकर शराब पी थी। इसके बाद सभी एक ही बाइक में बैठकर कहीं जा रहे थे। रास्ते में ही किसी सुनसान इलाके में गोविंद राम का मजाक मजाक में ही उसके नाबालिग दोस्त से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पहले तो बात गाली-गलौज तक थी। लेकिन बाद में नाबालिग निल कुमार और राजेंद्र मरावी एक तरफ हो गए। इसके बाद उन्होंने लात-घूंसों और पास में रखे डंडे से गोविंद को बेदम मारा। वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद तीनों आरोपी उसके घर गए और उसकी पत्नी को बताया कि हम लोगों ने शराब पी थी। तभी ये रास्ते में जा रहा था और किसी गाड़ी वाले ने इसे टक्कर मार दी है। जिससे यह घायल हो गया है। ये कहकर आरोपी चले गए थे।

उधर, गोविंद की पत्नी को आरोपियों के बयान पर शक था। इसलिए पहले तो उसने गोविंद को अस्पताल भेजा। वहीं इलाज के दौरान गोविंद की मौत हो गई। वहीं पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। युवक के शरीर में भी काफी चोट के निशान मिले थे। इस वजह से पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि शराब पीने के बाद हमारा झगड़ा हुआ था। जिसके चलते हम लोगों ने गोविंद को मार दिया है। पुलिस ने नाबालिग समेत तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *